अलवर. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले एक युवक को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. साथ ही पुलिस ने 17 लाख 34 हजार रुपए इसके पास से बरामद किए गए हैं. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इसमें कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि युवक वैसे तो अलवर का रहने वाला है लेकिन सट्टा लगाने का काम काज राजगढ़ में करता था.
राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़ की मानसरोवर कॉलोनी में त्रिमूर्ति स्कूल के पास एक घर में एक व्यक्ति आईपीएल मैच में सट्टा लगाता है. मामले की जांच पड़ताल की गई. जानकारी सही मिलने पर पुलिस ने मकान में जांच के लिए न्यायालय से वारंट लिया. उसके बाद गुरुवार देर रात पुलिस की टीम घर की जांच पड़ताल के लिए पहुंची. घर के एक कमरे में मनोज कुमार (35) नाम का युवक सट्टा लगाने का काम कर रहा था. गुरुवार को राजस्थान रॉयल और केकेआर टीम के बीच मैच खेला जा रहा था. राजस्थान रॉयल टीम की बैटिंग चल रही थी. पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए. उसने बताया कि वह कई सोशल साइटों के माध्यम से सट्टा लगाने का कारोबार करता है.