अलवर.एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात रामनगर कॉलोनी स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना एनईबी थाने को दी गई. सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक को मकान की छत पर खून से लथपथ अचेत अवस्था में पाया. प्रारंभिक जांच में युवक के साथ मारपीट का मामला लगता है. युवक के चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान थे. पुलिस ने युवक के गांव डीग थाना भरतपुर में रहने वाले परिजनों को सूचित किया. पुलिस घायल युवक को सामान्य अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एनईबी थाने के सहायक उपनिरीक्षक शिवलाल यादव ने बताया, रामनगर कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना मिली. इस पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा रामनगर कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला. उसके सिर और अन्य अंगों पर चोट के निशान थे और शरीर खून से लथपथ था.