अलवर.जिले में यस बैंक की कई शाखाएं हैं. मुख्य शाखा रोड नंबर 2 पर है. इसमें हजारों ग्राहकों के खाते हैं. बैंक ने अचानक अपने सभी ग्राहकों की ऑनलाइन सेवाएं बंद कर दी हैं. क्रेडिट कार्ड, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सहित सभी पर रोक लगा दी है.
साथ ही ग्राहक एक माह में केवल 50 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. ग्राहकों को बैंक में प्रवेश नहीं दिया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. बैंक से पैसे निकालने के लिए ग्राहक लाइन में लगे रहे. ग्राहकों का कहना है कि बैंक के शेयर डाउन हो गए हैं. ऐसे में बैंक दिवालिया हो सकता है, या अन्य बैंक में मर्ज हो सकता है.