राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

YES बैंक ने बंद की ऑनलाइन सेवाएं, एक महीने में 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट - बंद की ऑनलाइन सेवाएं

अलवर सहित देशभर में यस बैंक ने अपने ग्राहकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद कर दी हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक के बाहर जमा हो गए और अपना पैसा निकालने की मांग करने लगे. हालांकि, एक माह में ग्राहक केवल 50 हजार रुपए तक बैंक से निकाल सकेंगे. ऐसे में लोगों को अपने पैसे डूबने का डर सताने लगा है.

अलवर की खबर, Bank discontinues online services
बैंठ के बाहर इकट्ठा हुए लोग

By

Published : Mar 6, 2020, 7:59 PM IST

अलवर.जिले में यस बैंक की कई शाखाएं हैं. मुख्य शाखा रोड नंबर 2 पर है. इसमें हजारों ग्राहकों के खाते हैं. बैंक ने अचानक अपने सभी ग्राहकों की ऑनलाइन सेवाएं बंद कर दी हैं. क्रेडिट कार्ड, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सहित सभी पर रोक लगा दी है.

YES बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बंद

साथ ही ग्राहक एक माह में केवल 50 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. ग्राहकों को बैंक में प्रवेश नहीं दिया गया.

मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. बैंक से पैसे निकालने के लिए ग्राहक लाइन में लगे रहे. ग्राहकों का कहना है कि बैंक के शेयर डाउन हो गए हैं. ऐसे में बैंक दिवालिया हो सकता है, या अन्य बैंक में मर्ज हो सकता है.

हालांकि इस पूरे मामले पर बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. सभी लोग कैमरे से बचते हुए नजर आए. ऐसे में हजारों ग्राहकों का करोड़ों रुपया बैंक में अटका हुआ है, तो वहीं लोगों की सांसे भी रुकी हुई है.

पढ़ें:अलवरः अस्पताल में पहुंचे कोरोना के चार संदिग्ध, आनाकानी के बाद एक दंपति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने कहा कि बैंक प्रबंधन प्रशासन की तरफ से ग्राहकों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. अचानक बैंक ने ग्राहकों की सभी लेनदेन पर रोक लगा दी है और पैसे भी रोक दिए है. अपने पैसे के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. इसके अलावा भी कई तरह की दिक्कतें ग्राहकों को इन दिनों हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details