अलवर.वायु प्रदूषण की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का भिवाड़ी पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हवा की स्थिति काफी चिंताजनक है. दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है. दिल्ली में प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत बढ़ा है. इतना ही नहीं, पूरी दुनिया में दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी है. लगातार चौथे साल दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी रही है.
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार (World Air Quality Report) साल 2021 में भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. घातक और सूक्ष्म पीएम 2.5 प्रदूषक में मापा गया. औसत वायु प्रदूषण 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देशों से 10 गुना अधिक है.
पढ़ें :CNG Boat in Fateh Sagar Lake : ऐतिहासिक फतेहसागर झील पर CNG बोट का संचालन, राजस्थान में पहली बार जलीय जीव और पर्यावरण प्रदूषण का खतरा होगा कम
भारत का कोई भी शहर WHO के मानक पर खरा नहीं उतरा है. दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 63 भारतीय शहर हैं. आधे से ज्यादा शहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं. वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र, औद्योगिक इकाई से होता है. पिछले साल नवंबर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर के कारण दिल्ली के आसपास के कई बड़े बिजली संयंत्रों के साथ उद्योगों को पहली बार बंद किया गया था.
अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. अलवर की औद्योगिक इकाइयों में 20 हजार से ज्यादा (Bhiwadi of Alwar is the Most Polluted City in the World) औद्योगिक इकाइयां हैं. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के तमाम आदेशों के बाद भी प्रदूषण फैल रहा है, जिसके चलते अलवर पूरी दुनिया में बदनाम हुआ है.
पढ़ें :Water Mixed in Petrol : अलवर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में निकला पानी, वाहन चालकों ने किया हंगामा