अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात एक कंपनी में काम करते समय छत से गिरकर श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे दूसरे श्रमिकों की ओर से एंबुलेंस के माध्यम से अलवर के सामने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान श्रमिक की मृत्यु हो गई.
श्रमिक की छत से गिरने से मौत बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां रविवार सुबह उद्योग नगर थाना पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र रामविशाल उम्र 34 साल जाति ब्राह्मण निवासी थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था और अलवर के उद्योग नगर में सिनर्जी स्टील लिमिटेड कंपनी में काम करता था, जो शनिवार रात कंपनी के अंदर काम कर रहा था और अचानक छत से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंःमध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल के लिए रवाना
उद्योग नगर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि मृतक कुलदीप शर्मा मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था और उद्योग नगर स्थित सिनर्जी स्टील लिमिटेड कंपनी में कार्य करता था. जिसकी छत से गिरने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने इस बारे में किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. फिर भी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.