अलवर.जिले में बुधवार को डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों का कार्य बहिष्कार पांचवे दिन भी जारी रहा. डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार की वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बता दें कि अलवर जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल की वजह से इमरजेंसी में मरीजों की लंबी लाइनों में लगना पड़ा. कार्य बहिष्कार की वजह से दूरदराज से आने पर मरीजों को परेशानी हो रही है.
वहीं, बुधवार की शाम को 5 बजे डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की ओर से आईएमए हॉल में शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जानकारी के अनुसार डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी अलवर आएंगे और उसके बाद कल 3 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा.