राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करवा चौथ 2019: अलवर में महिलाओं ने लगवाई पति के नाम की मेहंदी - महिलाओं ने लगवाई पति के नाम की मेहंदी

अलवर में करवा चौथ को लेकर बाजारों में विशेष रौनक नजर आई. सुबह से ही महिलाएं खरीददारी में जुट गई और करवा चौथ की तैयारी करती हुई दिखाई दी. वहीं, व्रत से एक दिन पहले अलवर के बाजारों में महिलाएं अपने पति के नाम की मेहंदी लगाती हुई दिखाई दी.

अलवर करवा चौथ न्यूज, alwar karva chauth news

By

Published : Oct 17, 2019, 4:38 AM IST

अलवर.महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत करवा चौथ का होता है. इस मौके पर महिलाएं जमकर खरीददारी करती हैं. तो वहीं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस मौके पर अलवर के बाजारों में विशेष रौनक नजर आई. सुबह से ही महिलाएं खरीददारी में जुट गई और करवा चौथ की तैयारी करती हुई दिखाई दी.

अलवर में महिलाओं ने लगवाई पति के नाम की मेहंदी

करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं. करवा चौथ की तैयारी में महिलाएं कई दिन पहले से जुड़ जाती हैं. जमकर खरीदारी करती हैं. तो वहीं श्रृंगार के सामान खरीदती हैं. करवा चौथ के मौके पर एक दिन पहले अलवर के बाजारों में महिलाएं अपने पति के नाम की मेहंदी लगाती हुई दिखाई दी.

पढे़ं- करवा चौथ 2019: श्रीगंगानगर में नवविवाहिताओ में श्रृंगार की खरीददारी को लेकर मची होड़

महिलाओं ने कहा कि उनके लिए यह व्रत सबसे बड़ा व्रत होता है. ऐसे में महिलाएं जमकर इसका आनंद लेती हैं. करवा चौथ के मौके पर अलवर के बाजारों में भी खासी चहल-पहल दिखाई दी. साड़ी, चूड़ियां ज्वेलरी सहित महिलाओं से जुड़े हुए बाजारों में खासी भीड़ रही.

अलवर में खरीददारी करने के लिए आई महिलाओं ने कहा यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए होता है. सभी महिलाएं इसमें दिन भर भूखे रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा करती हैं. इस व्रत में महिलाएं दिन के समय कहानी सुनती हैं. वहीं, शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. यह दिन सभी महिलाओं के लिए खास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details