राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : शहर में पेयजल का संकट, भीषण गर्मी में दिव्यांग, बुजुर्ग और सफाईकर्मी महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग - जलदाय विभाग राजस्थान

अलवर में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं जलदाय विभाग पर पहुंची और महिलाओं ने पानी की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की.

alwar news, District Collector Nannumal Paharia
लोगों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2021, 9:08 PM IST

अलवर. शहर में भीषण गर्मी की आहट के साथ ही पेयजल समस्याओं का दौर शुरू है. ऐसे समय में जलदाय विभाग अधिकारियों के कार्यालय पर नहीं मिलना लोगों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहा है. मनुमार्ग स्थित जलदाय विभाग पर प्रतिदिन शहर के किसी न किसी हिस्से की महिलाओं और पुरुषों की ओर से धरना प्रदर्शन तो कभी नारेबाजी करना आम बात हैं. जून माह की तपती गर्मी में महिलाएं पैदल चलकर जलदाय विभाग पहुंच रहीं हैं.

महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

विभाग के अधिकारियों की ओर से केवल जल्द पानी आने का आश्वासन तो कभी पानी की समस्या का जल्द समाधान होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है. आज पानी की समस्या के चलते शहर के कई वार्डों की महिलाएं और पुरुष जलदाय विभाग पहुंचे जिनमें दिव्यांग, बुजुर्ग और सफाईकर्मी महिलाएं भी मौजूद रहीं.

पढ़ें-SPECIAL : बीसलपुर बांध से होती है जयपुर में पेयजल व्यवस्था...शुद्धता के कई चरणों से गुजरता है पानी

वार्ड नं 27 लालखान मोहल्ला निवासी सफाईकर्मी शीला देवी ने बताया कि वो सफाई कर्मचारी है. सुबह व शाम सफाई कार्य करने के बाद पानी की समस्या के चलते दिन का समय दूसरे वार्डों से तो कभी टैंकर से पानी लाने में निकल जाता है. भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा अलग बना रहता है वार्ड में पिछले कई सालों से पानी की समस्या है. पार्षद से लेकर जलदाय विभाग तक सभी को कई बार इस समस्या से अवगत करा दिया गया लेकिन हालात वही के वही हैं.

वार्ड नंबर 27 निवासी विमला ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ. दूसरे वार्डों में जाकर, टैंकरों के माध्यम से या फिर ट्यूबवेल पर लंबी लाइनों में लगकर पीने के लिए पानी लाती है. गरीब होने के चलते टैंकर डलवाने में भी असमर्थ है. जलदाय विभाग हो प्रशासन हो या सरकार पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

अलवर में आयोजित हुई बैठक

अलवर के जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज होम, टेंट डीलर्स, कैटरिंग एसोसिएशन आदि की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश जिनमें शादी विवाह कैंसिल होने की स्थिति में एडवांस बुकिंग की राशि संबंधित पार्टी को वापस लौटाने या आगे समायोजित करने के आदेशों पर उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई. बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिजली बिल माफ करने और होटल रेस्टोरेंट को नियमानुसार शुरू करने की मांग के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

पढ़ें-राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

अलवर में जारी कोरोना की नई गाइडलाइन

अलवर सहित पूरे प्रदेश को अनलॉक कर दिया गया है, लेकिन सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. अलवर में तीन ढाबा संचालकों को सरकार की नई गाइडलाइन का पालन नहीं करना भारी पड़ा है. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जुर्माने की कार्रवाई की. अधिकारियों ने कहा कि जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details