अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर चौराहे पर खुले अंग्रेजी शराब ठेके का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर चौराहे पर जाम लगा दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आबकारी अधिकारी का पुतला दहन भी किया. वहीं इस दौरान काफी संख्या में मालवीय नगर की स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं.
बता दें कि जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया.
पढ़ेंःरामगंज क्षेत्र को बदनाम करने पर लोगों में आक्रोश, भेदभाव का भी लगाया आरोप
जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि मालवीय नगर चौराहे के समीप अंग्रेजी शराब का ठेका खुला हुआ है और पास में ही विद्यालय और बस स्टॉप है. वहीं स्थानीय महिलाएं भी इस शराब के ठेके के आगे से होकर गुजरती हैं. जहां लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. इसलिए शराब ठेका बंद होना चाहिए.