राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं ने किया शराब के ठेके का विरोध, प्रदर्शन करते हुए आबकारी अधिकारी का पुतला फूंका - अरावली विहार थाना

अलवर के मालवीय नगर चौराहे पर चल रहे शराब ठेके का विरोध कर रही महिलाओं ने बुधवार को आबकारी अधिकारी का पुतला दहन किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया. महिलाओं की मांग है कि यह शराब का ठेका यहां से बंद होना चाहिए.

alwar news,  अलवर न्यूज़,  अलवर की खबर,  राजस्थान हिंदी न्यूज़,  rajasthan news,  etvbharat news, अरावली विहार थाना,  अलवर में शराब ठेका
अधिकारी का पुतला फूंका

By

Published : Jun 10, 2020, 8:03 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर चौराहे पर खुले अंग्रेजी शराब ठेके का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर चौराहे पर जाम लगा दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आबकारी अधिकारी का पुतला दहन भी किया. वहीं इस दौरान काफी संख्या में मालवीय नगर की स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं.

शराब ठेके का विरोध

बता दें कि जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया.

पढ़ेंःरामगंज क्षेत्र को बदनाम करने पर लोगों में आक्रोश, भेदभाव का भी लगाया आरोप

जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि मालवीय नगर चौराहे के समीप अंग्रेजी शराब का ठेका खुला हुआ है और पास में ही विद्यालय और बस स्टॉप है. वहीं स्थानीय महिलाएं भी इस शराब के ठेके के आगे से होकर गुजरती हैं. जहां लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. इसलिए शराब ठेका बंद होना चाहिए.

इस शराब ठेके को बंद करवाने को लेकर महिलाओं ने काफी बार जाम लगाकर प्रदर्शन किया है. साथ ही मौके पर आने वाले अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही शराब की दुकान को बंद करवा दिया जाएगा. लेकिन अभी तक शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया है.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी

उन्होंने बताया कि आबकारी अधिकारी ने जिला कलेक्टर को रिपोर्ट पेश की है कि यह ठेका विधि अनुसार है. आबकारी अधिकारी ने रिपोर्ट में कहा है कि ठेके के 200 मीटर पर स्कूल, मंदिर, बस स्टॉप और कोचिंग सेंटर नहीं आ रहे हैं.

जबकि महिलाओं का कहना है कि यहां पर विद्यालय, कोचिंग, बस स्टॉप पास में ही है. इसलिए यह शराब ठेका यहां से बंद होना चाहिए. महिलाओं ने चेतावन दी है कि अगर शराब ठेका बंद नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details