अलवर. शहर के स्वर्ग रोड पर खुल रहे शराब के ठेके का महिलाएं और स्थानीय लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम पर पुलिस ठेका खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान धरना दे रही महिलाओं ने उनका विरोध किया. महिला और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें कई महिलाओं को चोट आई हैं. महिलाओं ने कहा किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब व्यापारी ने नियम अनुसार पैसे जमा करके दुकान ली है. विभाग का काम उस दुकान को खुलवाना है.
अलवर शहर के विभिन्न जगहों पर शराब की दुकान के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर की छोटी सब्जी मंडी (Protest in Alwar) के पीछे शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद आबकारी विभाग ने उस दुकान को कैंसिल कर दिया. उसके बाद काशीराम चौराहे के पास स्वर्ग रोड पर एक और दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
शराब की दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब होगा:महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में शराब की दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा. शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. क्योंकि शराब की दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. आए दिन मारपीट गाली-गलौच की घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में बच्चों पर गलत असर पड़ता है.