राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांवां री सरकारः पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा, दो चरणों में हुआ सबसे ज्यादा नामांकन - Panchayat Election

अलवर में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. पहले चरण में पंचायत समिति कठूमर, रेणी और तिजारा की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच सरपंच पद के लिए नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा दूसरे चरण में रामगढ़ और मालाखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भी नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो चुकी है. दोनों चरणों के नामांकन में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है.

alwar news, गांवां री सरकार, Gaon Ri Sarkar, पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव में महिला आ रही हैं आगे

By

Published : Jan 14, 2020, 10:34 PM IST

अलवर. जिले में प्रथम चरण की तीन पंचायत समिति कठूमर, रेणी और तिजारा की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में दूसरे चरण में रामगढ़ और मालाखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य सोमवार को पूरा हो गया है.

पंचायत चुनाव में महिला आ रही हैं आगे

जिले में अभी दो चरणों में सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन और चुनाव का कार्य होना शेष है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. प्रथम चरण में पंचायत समिति कठूमर की 47, रेणी की 26 और तिजारा की 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नामांकन भरे गए हैं. इन तीन पंचायत समितियों की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1001 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.

इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 555 और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 446 है. जबकि इन पंचायत समितियों में महिलाओं के लिए केवल 59 ग्राम पंचायत ही आरक्षित हैं. महिलाओं के आरक्षण के हिसाब से एक ग्राम पंचायत में 9 से 10 महिलाएं सरपंच पद की कतार में है. हालांकि आरक्षित ग्राम पंचायतों के अलावा भी महिलाएं अनारक्षित ग्राम पंचायतों में भी सरपंच पद के लिए भाग्य आजमा रही हैं.

पढ़ेंः Special: देश का पहला शौर्य उद्यान बना झुंझुनू में, रणबांकुरों के इतिहास और वीरता से हो सकेंगे रू-ब-रू

कठूमर, रैणी और तिजारा पंचायत समिति की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए दाखिल किए गए 1001 नामांकन में से 159 उम्मीदवार ही अनारक्षित पर के हैं. शेष 842 प्रत्याशी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षित वर्ग से हैं. इन पंचायत समितियों में सरपंच पद की 555 महिला प्रत्याशियों में सामान्य वर्ग की केवल 89, एससी वर्ग की 128, एसटी की 108, ओबीसी वर्ग की 230 महिला प्रत्याशी है. इसी तरह से 446 पुरुष प्रत्याशियों में सामान्य वर्ग की 70, एससी वर्ग के 115, एसटी के 116 और ओबीसी वर्ग के 145 प्रत्याशी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details