अलवर. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर फुटओवर ब्रिज पर चढ़कर बाहर की तरफ जाती एक महिला अचानक गिर (Women died in Alwar Railway Station) गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि परिजन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की मांग कर रहे हैं. महिला 8 माह की गर्भवती थी.
अलवर के अब बड़ौदा में क्षेत्र के गंडूरा गांव की रहने वाली प्रियंका पत्नी विश्वेंद्र जयपुर में किराए के मकान में रहती थी. बुधवार को प्रियंका अपने गांव आ रही थी. जयपुर हिसार पैसेंजर ट्रेन से प्रियंका अलवर रेलवे स्टेशन पर उतरी. वह फुटओवर ब्रिज से स्टेशन से बाहर की तरफ जा रही थी. अचानक फुटओवर ब्रिज पर वो अचेत होकर गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना स्टेशन पर दी. स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी थाने को घटना से अवगत कराया. जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अलवर के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.