अलवर. एमआईए थाना क्षेत्र के बगड़ राजपूत गांव की महिलाओं ने गुरुवार को बिजली की समस्या को लेकर अलवर भरतपुर-मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने महिलाओं से समझाइश कर कर जाम खुलवाया और साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर जल्द ही बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया.
मामले में बताया गया कि करीब 6 दिन पहले ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली के खंभे गिर गए थे. जिसके कारण ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांवों के शिव मंदिर के पास से करीब 70 घरों की बिजली चली गई. इस दौरान आधे गांव की बिजली तो चली गई लेकिन आधे गांव की लाइट आती रही. बिजली नहीं आने के कारण घरों में पानी की समस्या खड़ी हो गई. इसके कारण पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा. न ही मवेशियों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी लाने के लिए महिलाओं को घर से काफी दूर जाना पड़ रहा है. एक तरफ तो गांव वाले पानी की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव में फैले डेंगू व मलेरिया से परेशान है. बिजली नहीं आने से रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है.