अलवर.राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के विरोध में रविवार को जिला महिला कांग्रेस की ओर से भवानी तोप चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भाजपा पर संविधान की हत्या करने और जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रच कर अस्थिर करने का भी आरोप लगाया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रही.
कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि, यदि सरकार को कुछ भी नुकसान हुआ तो कांग्रेस देशभर में आंदोलन शुरू कर देगी. राज भवनों का और प्रधानमंत्री हाउस का घेराव किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी. उन्होंने कहा राजस्थान में कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तरह यदि सरकार को बेदखल करने की कोशिश की गई तो, इसके परिणाम भाजपा को भुगतने होंगे. भाजपा की यह नीति बन गई है कि, जिन राज्यों में उसकी सरकार नहीं है. वहां जोड़-तोड़ और गलत हरकतों से सरकार गिरा दी जाए.