अलवर. जिले के बानसूर कस्बे की महिलाओं द्वारा आज हरियाली तीज महोत्सव अलग अलग अंदाज में मनाया गया. जिसमें महिला मंडल द्वारा एक कंपटीशन आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने डांस ,डांडिया नृत्य ,घूमर नृत्य और झूला झूल कर उत्सव मनाया.
कस्बे की कुछ महिलाओं की ओर से पुरोहितों के मोहल्ले में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए झूला झूली. साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. महिलाओं ने नृत्य के साथ ही घूमर नृत्य जैसे कई आयोजनों में पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि यह दिन उनके लिए काफी उत्साह का दिन है.