अलवर.कहते हैं कि हमारे समाज में महिलाओं का कद तेजी से बढ़ रहा है. अब महिलाओं को पूरा सम्मान मिले लगा है तो वहीं उनको बराबर का अधिकार भी दिया जा रहा है. इसका साक्षात प्रमाण अलवर में देखने को मिलता है.
अलवर जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन चुका है, जिसके सभी प्रमुख पदों पर महिलाएं तैनात हैं. जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर आनंदी, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, अलवर जिला न्यायाधीश संगीता शर्मा, अलवर आरटीओ रानी जैन, अलवर तहसीलदार पिंकी गुर्जर, अलवर संग्रहालय प्रभारी टीना यादव, रेवेन्यू अधिकारी संजू शर्मा तैनात हैं. इसके अलावा एसडीएम सहित कई अन्य पदों पर भी महिलाएं तैनात हैं.