अलवर. गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में पानी की समस्या बनी रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. तो वहीं कुछ मोहल्लों में पानी का कोई इंतजाम नहीं है. हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. सरकार और नेता पानी के समाधान करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
बता दें, कि सुबह से शाम तक बच्चे, महिलाएं और युवा सभी खाली बर्तन लेकर एक जगह से दूसरी जगह घूमते हुए दिखाई देते हैं. जलदाय विभाग का कार्यालय खुलने से पहले ही महिलाएं और पुरुष पानी समस्या को लेकर वहां जमा होते हैं, लेकिन उनको निराश लौटना पड़ता है. दिनभर जलदाय विभाग के कार्यालय में हंगामा होता है और लोग प्रदर्शन करते हैं.