राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों की कोरोना से मौत के बाद से थी परेशान

अलवर में परिजनों और कई रिश्तेदारों की कोरोना से मौत के बाद से एक बुजुर्ग महिला काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रही थी. गुरुवार को अवसाद की शिकार महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

डिप्रेशन की समस्या,  फांसी लगाई,  महिला ने लगाई फांसी, depression problem, hanged woman
महिला ने लगाई फांसी

By

Published : Jul 15, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:19 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी गांव में एक वृद्ध महिला परिजनों व रिश्तेदारों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में आ गई. ऐसे में कुछ दिनों से परेशान और दुखी महिला ने आज सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस को जब सूचना लगी तो वह पहाड़ी गांव पहुंची और महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किथूर पंचायत में पहाड़ी गांव में रघुवीर कौर पत्नी गुरु चरण सिंह (57) निवासी पहाड़ी गांव बहादरपुर में फांसी लगा ली. पुलिस सूचना मिलते ही पहाड़ी गांव पहुंची और वृद्ध महिला को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचीं जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया. पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि कोरोना काल में मृत महिला के परिजन व रिश्तेदार कोरोना महामारी की चपेट में आने से मर गए थे.

महिला ने लगाई फांसी

पढ़ें:बाड़मेरः चौहटन में विवाहिता ने लगाई फांसी, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

इसके बाद से वह अवसाद में रह रही थी. वृद्ध महिला का 3 से 4 महीने से गुड़गांव व दिल्ली इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उसने अपने पति को खाना दिया. खाना खाकर पति काम पर चला गया जिसके बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस की ओर से उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details