राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पानी के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की गई जान - अलवर में मारपीट

अलवर के सदर थाना इलाके के एक गांव में पानी को लेकर हुए विवाद में एक महिला गंभीर रूपय से घायल हो गई. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में आरोपियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

woman killed in fight, fight in mutual dispute
आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में महिला की मौत

By

Published : Oct 12, 2020, 7:52 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात ग्राम ठेकड़ा में एक ही परिवार की श्यामलाती बोरिंग से पानी भरने के विवाद को लेकर मारपीट में 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे परिजनों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में महिला की मौत

प्रकरण की रिपोर्ट मृत महिला के पुत्र शेहरुन ने दर्ज कराई है. पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार शाम करीब 5 बजे पीड़ित के चाचा गोर खान और उनके लड़के काला, फकरु और उनके परिवारजन उनके यहां आए थे. विवाद बोरिंग से पानी भरने को लेकर था. इन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और वापस चले गए.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में तैनात भरतपुर के CISF जवान की मौत...परिजनों को लिखी चिट्ठी, 'प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं'

रात को 11 बजे ये लोग फिर आए और उनकी मां, जो दरवाजे के पास हो रही थी, उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिवार जन महिला को लेकर तुरंत सामान्य चिकित्सालय आए, जहां उसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. मृतिका का नाम सुहानी पत्नी सुभान खान उम्र 50 वर्ष बताया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details