अलवर. शहर के बुद्ध विहार में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव पंखे पर एक चुन्नी से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से सक्ष्य जुटाए. पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. महिला 3 दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है.
मृतका सीमा की शादी दो साल पहले लक्ष्मणगढ़ के रोनपुर गांव में हुई. सीमा 4 बहन भाई थे और सीमा सबसे छोटी थी. सीमा की एक लड़की 6 महीने की है. सीमा के लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था. ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे थे. 3 दिन पहले सीमा ससुराल से मायके आई थी. रविवार को सीमा का शव पंखे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने मामले की तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया.