अलवर. जिले के तिजारा फाटक के पास मंगलवार को एक 29 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. सूचना के बाद मौके पर जीआरपीएफ थाना पुलिस पहुंची और युवती का शव मोर्चरी में पहुंचाया था. वहीं बुधवार को मृतका की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम संतोष देवी था, जो पिछले 4-5 साल से अपनी मां के पास पीहर में रह रही थी. इसका पति शराब पीता है और इसे परेशान करता था. जिससे महिला यहां अपने मां के पास पीहर आ गई थी. युवती यहां हरीश हॉस्पिटल के पास किसी संस्था में काम करती थी.