अलवर. शहर के सदर थाना इलाके में एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मामले की सूचना गांव के सरपंच ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतार कर अलवर शहर के राजीव गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि तूलेडा गांव के सरपंच ने बुधवार रात को फोन किया था. सरपंच ने बताया कि गांव की एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पंखे से महिला के शव को नीचे उतार कर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां आज गुरुवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.