अलवर.वायरल हुई वीडियो में एक महिला अलवर के कटी घाटी स्थित मंदिर के पुजारी की चप्पल से पिटाई कर रही है. इस दौरान लगातार पैसे के लेन-देन की बात वीडियो में हो रही है. पुजारी की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया, वो अकेला था. जबकि महिला के साथ कई लोग मौजूद नजर आए. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें:30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए DEO, लेखाकार और सचिव गिरफ्तार
बता दें, यह वीडियो वायरल होने के बाद बदनामी की डर से पुजारी ने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है. पीड़ित पुजारी का पुलिस ने पर्चा बयान लिया है, मामले में परिजनों की तरफ से महिला और अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. परिजनों का आरोप है, लेन-देन के मामले को गलत तरह से पेश किया गया. ऐसे में पुजारी की जान जा सकती थी.
सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया, पुजारी की पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट की शिकायत मिली है. पुजारी ने पिटाई से हुई बदनामी से आहत होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. इसलिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका पर्चा बयान करवाया गया है.
मामले में पुजारी के परिजनों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है. वहीं आरोपी महिला फरार हो चुकी है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुजारी के परिजनों का आरोप है, महिला ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. वहां मौजूद उसके साथियों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.