अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नई बस्ती दिवाकरी में हुए जघन्य हत्याकांड का बुधवार को 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी और मृतक का बुआ का लड़का (प्रेमी) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के बुआ के लड़के का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. दोनों आरोपी भाभी देवर के रिश्ते में है. जिन्होंने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. आरोपियों की ओर से गला दबाकर हत्या की गई थी.
सीओ सिटी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली की नई बस्ती दिवाकरी में एक युवक अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. वहीं हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और सीओ सिटी राजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल की.