अलवर. बढ़ती सर्दी के साथ लोगों की कम हलचल के बीच चोर अपने मंसूबों को भी अंजाम दे (With Gloomy Winter thieves are Active too in Alwar)रहे हैं. शुक्रवार को शहर कोतवाली में चोरों ने एक-एक कर कई अस्थाई दुकानों को निशाना बनाया. भगत सिंह सर्किल से शिक्षा विभाग कार्यालय तक रोड के दोनों तरफ लगे करीब 7 से 8 अस्थायी दुकान के ताले टूटे हुए मिले. घटना शुक्रवार देर रात करीब 02 बजकर 30 मिनट से आसपास की बताई जा रही है.
लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थलों का मुआयना करते हुए पूरे मामले की जानकारी जुटाई है. इन दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग (CCTV Footage Of Theft) भी पुलिस की टीम चेक कर रही है. साथ ही दुकानों से चोरी हुए सामान का आंकलन भी लगाया जा रहा है. पुलिस को शहर के कई जगहों पर अस्थाई दुकानों से सामान चोरी होने और ताले टूटने की जानकारी मिल रही है.