राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सर्दी ने किया लोगों को परेशान, आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

बुधवार को अलवर शहर का तापमान तेजी से गिरता हुआ दर्ज हुआ. जिसके कारण शहरवासियों को अचानक बढ़ी ठंड से परेशान होना पड़ा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलवर सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

अलवर मौसम खबर, alwar weather news
अलवर में सर्दी

By

Published : Dec 11, 2019, 9:38 PM IST

अलवर. शहर का तापमान तेजी से गिर रहा है. जिसके कारण सर्द भरी हवाओं और गलन वाली सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. दिन भर लोगों को धूप के दीदार नहीं होते हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अलवर सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

अलवर में सर्दी ने किया लोगों को परेशान

बता दें कि राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना में अलवर में कोहरा और सर्दी अधिक पड़ती है. दिल्ली के पास होने के कारण अलवर का मौसम ज्यादा सर्द है. बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया. इस दिन न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

पढ़ें: बच्चों की परीक्षा है, बिजली कनेक्शन दो साहब'... नाराज ग्रामीणों की प्रदर्शन की चेतावनी

वहीं दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण गलन ज्यादा महसूस की गई. पार्क खाली नजर आए व गर्म कपड़ों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही. स्मोग और कोहरा होने के कारण लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. दिनभर चली सर्द हवाओं ने बच्चों और बुजुर्गों को खासा परेशान किया.

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. अलवर सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. अगर ऐसा हुआ तो सर्दी और बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details