राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: न्याय की गुहार में एसपी के दर पहुंची महिला...पति की 6 मई को हुई थी हत्या - etv bharat news

अलवर में कठूमर थाना क्षेत्र की एक महिला ने बुधवार को अपने मृत पति को न्याय दिलाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की मांग की. उसने बताया कि बीते 6 मई को उसके पति की हत्या कर दी गई थी, लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद अब तक स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

alwar news, अलवर खबर
मृत पति को न्याय दिलाने के लिए पत्नी की एसपी से गुहार

By

Published : May 27, 2020, 11:40 AM IST

अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पीड़िता अपने परिजनों के साथ बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने अपने मृत पति को न्याय दिलाने के लिए एसपी से गुहार लगाई. इस दौरान उसने एसपी को ज्ञापन सौंपकर हत्या के आरोपियों का मांग की है.

मृत पति को न्याय दिलाने के लिए पत्नी की एसपी से गुहार

मृतक की पत्नी ने बताया कि मनरेगा में काम के दौरान छोटी-मोटी कहासुनी हुई थी, उसके बाद आरोपी अमर सिंह और रामकिशन के परिवार के लोगों ने मृतक दिनेश के घर आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दर्ज करवाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- अलवरः प्रागपुरा में तैनात कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

मृतक के रिश्तेदार बंटी ने बताया कि बीते 6 मई की सुबह मृतक के परिवार के लोग घर पर थे. इस दौरान तब एकदम अचानक से अमर सिंह और रामकिशन के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे और पिस्टल के साथ घर में घुस गए और मृतक दिनेश की छाती और सर में गोली मार दी, जिससे वो लहूलुहान हो गया. इस दौरान आरोपियों ने परिवार के कई सदस्यों पर हमला कर दिया था और बीच-बचाव करने आए केदार पुत्र धूपल को भी लाठियों से हमला कर घायल कर दिया था.

इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कठूमर लाया गया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने सभी को अलवर जिला अस्तपाल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन अलवर ले जाते समय रास्ते में दिनेश ने दम तोड़ दिया. बंटी ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details