राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेम संबंधों में रुकावट बना पति तो, रास्ते से हटाने के लिए दी 5 लाख की सुपारी, पत्नी, प्रेमी व बदमाशों सहित 5 गिरफ्तार - महिला ने दी पति को मारने की सुपारी

अलवर के मालखेड़ा बाजार में एक शादीशुदा महिला को अन्य पुरुष से प्यार हो गया. दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी उसके पति को हो गई. उनके रास्ते में रोड़ा बन रहे पति को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने बदमाशों को 5 लाख रुपए की सुपारी दे (Wife offer money to kill her husband in Alwar) दी. हालांकि महिला एवं उसके प्रेमी और बदमाशों के योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें धर लिया.

Wife offer money to kill her husband in Alwar
प्रेम संबंधों में रुकावट बना पति तो, रास्ते से हटाने के लिए दी 5 लाख की सुपारी, पत्नी, प्रेमी व बदमाशों सहित 5 गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2022, 5:52 PM IST

Updated : May 31, 2022, 6:56 PM IST

अलवर.जिले में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने ही पति को मारने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी. बदमाश इस घटना को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की. पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी व दोनों बदमाशों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया (Accused of planning a murder arrested in Alwar) है.

मालाखेड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाली सबर जान को 42 साल के दिनेश से प्रेम हो गया. दोनों के बीच प्यार मोहब्बत का सिलसिला चले लगा. दोनों का प्यार परवान पर चढ़ने लगा. इसकी जानकारी सबर जान के पति रमजान को हुई. उसने कई बार सबर जान को समझाते हुए गलत रास्ते पर जाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. दिनेश व सबर जान नजदीक आते रहे. लेकिन दोनों के बीच रमजान अड़चन बन रहा था. दोनों ने मिलकर रमजान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

प्यार में रोड़ा बन रहा पति, तो पत्नी ने बदमाशों को दी मारने की सुपारी

पढ़ें:प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहे देवर को भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार...

रोड़ा बन रहे रमजान को मारने के लिए सचिन और सोनू को 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई. सबर जान ने बदमाशों को एक लाख रुपए एडवांस दिए. दिनेश ने दोनों बदमाशों की मदद से बीते दिनों रमजान के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया. लेकिन वो बच गया. दिनेश ने सचिन व सोनू को अखेपुरा मोहल्ले में रहने वाले रोहिताश उर्फ रोहित से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस दिलवाए. इसके बाद दोनों रमजान को मौत के घाट उतारने की योजना बना रहे थे. इस पूरे मामले की भनक पुलिस को लगी. पुलिस ने दिनेश सचिन व सोनू को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ में इस घटना का खुलासा हुआ. खुलासे के बाद सबर जान को गिरफ्तार किया गया व हथियार दिलवाने वाले रोहित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:प्रेम-प्रसंग की राह में बाधा बने व्यापारी को रास्ते से हटाने के लिए की गई थी फायरिंग, महाराष्ट्र से आया था शूटर

पुलिस पूछताछ में सबर जान ने कई खुलासे किए हैं. वहीं रमजान ने कहा कि उसको इन लोगों की करतूत की जानकारी मिल गई थी. इसलिए पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहते थे. इसलिए वो पहले भी कई बार उस पर हमला कर हत्या करने का प्रयास कर चुके हैं. लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. सोनू व सचिन के खिलाफ अलवर की विभिन्न थानों में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : May 31, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details