राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अधजले शव मामले में पुलिस का खुलासा...पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक बेड में छुपाए रखा - अलवर न्यूज

अलवर के भिवाड़ी में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. पत्नी ने पति की हत्या कर उसके शव को दो दिन तक छुपाए रखा, जब उसने शव को जलाने की कोशिश की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

alwar news, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 21, 2019, 8:44 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले की फूलबाग थाना पुलिस ने अधजले शव मिलने के मामले मे बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक कुलदीप की पत्नी ने उसकी हत्या कर उसके कमरे में बेड के ऊपर रजाई डाल कर शव को दो दिनों तक छुपाए रखा. जब परिजनों को घर में बदबू आई तो मृतक की पत्नी ने बताया कि कोई चूहा मरा होगा. बता दें कि परिजनों द्वारा कुलदीप को 2 दिन घर पर नहीं आने के चलते 19 सितबंर को पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस कुलदीप की तलाश में परिजनों को साथ लेकर जुटी हुई थी.

अधजले शव मामले में पुलिस का खुलासा

यह भी पढ़ें- खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी, मृतक के पिता ने जताया पुत्रवधु पर शक

मामले का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार रात मृतक की पत्नी ने चालाकी से अपने आप को बचाने की कोशिश करते हुए चूहे मारने का बहाना बनाकर घर में धूप जलाकर आग लगा दी. जिससे कुलदीप का शव आधा जल गया, आधे जले शव को ठिकाने लगाने के लिये आरोपिता ने शव को एक कपड़े में समेटकर बाहर जलाने ले गई, जिसमें उसने कुछ बच्चों को भी साथ ले लिया. तभी एक बच्चे को कुलदीप का सर नजर आया, जिससे वह डर कर मौके से भाग गया.

पढ़ें: सिरोही में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से पहुंची 28 टीमें

सहमे हुए बच्चे से जब परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कुलदीप की पत्नी ने उसको जलाकर मार दिया है. जिसकी जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत ले लिया. हिरासत में आरोपिता ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. जिसके कारण 17 सितंबर की रात को दोनों में आपस में छीना-झपटी हो गई जिससे कुलदीप का सर कमरे में रखे हुए बेड से जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी ने बेड का बॉक्स खोलकर कुलदीप को उसमें छुपा दिया और ऊपर से रजाई डाल दी. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों एक दूसरे पर शक करते थे, जिसके चलते वो एक दूसरे का फोन भी खंगालते थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details