राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: डंपर ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर...पत्नी की मौत, पति जख्मी - अलवर सड़क हादसा

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकरनगर मेगा हाईवे पर डंपर चालक ने पैदल जा रहे दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, पति घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

alwar news, dumper hits couple, road accident
डंपर ने पैदल जा रहे दंपति को मारी टक्कर

By

Published : Nov 4, 2020, 3:04 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर मेगा हाईवे पर डंपर चालक ने पैदल जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला कविता बेरवा की मौत हो गई और उसका पति कैलाश बेरवा घायल हो गया है. सड़क हादसा होने के बाद एकत्रित भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर अरावली विहार थाना पुलिस पहुंची और महिला के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

डंपर ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर

वहीं, घायल पति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हनुमान चौराहे से पति-पत्नी पैदल अपने घर लक्ष्मी नगर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी. इसमें मौके पर कविता बेरवा की मौत हो गई और कैलाश बेरवा घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-नागौर में पेड़ पर फंदे पर लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चा

पुलिस ने सामोला चौक से टक्कर मारने वाले डंपर चालक को पकड़ लिया है. घायल कैलाश वर्तमान में लक्ष्मी नगर में रहता है. वह और उसकी पत्नी कविता हनुमान सर्किल के पास एक मकान में टाइल्स लगाकर वापस पैदल अपने घर जा रहे थे. तभी पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला कविता की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पति कैलाश बेरवा घायल हो गया है. महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details