अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर मेगा हाईवे पर डंपर चालक ने पैदल जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला कविता बेरवा की मौत हो गई और उसका पति कैलाश बेरवा घायल हो गया है. सड़क हादसा होने के बाद एकत्रित भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर अरावली विहार थाना पुलिस पहुंची और महिला के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, घायल पति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हनुमान चौराहे से पति-पत्नी पैदल अपने घर लक्ष्मी नगर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी. इसमें मौके पर कविता बेरवा की मौत हो गई और कैलाश बेरवा घायल हो गया.