राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होलसेलर व्यापारी रिटेल में बेच रहा था दवाई, पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य सामानों का नहीं मिला कोई हिसाब - Latest hindi news of alwar

अलवर पुलिस इन-दिनों कोरोना उपकरणों की कालाबजारी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. जहां डाक विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया और लाइसेंस को अस्थाई तौर पर निरस्त किया.

Retail drugstore sealed in Alwar, अलवर में रिटेल दवाई की दुकान सील
अलवर में रिटेल दवाई की दुकान सील

By

Published : May 22, 2021, 8:01 AM IST

अलवर.देश में कोरोना संक्रमण के बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाले कुछ लोग दवाई, इंजेक्शन, पल्स ऑक्सीमीटर, सर्जिकल आइटम, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अलवर में ड्रग विभाग को एनईबी भी क्षेत्र में एक होलसेल की ओर से रिटेल में दवाई बेचने और सामानों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली. जिसके बाद फर्जी ग्राहक बनाकर कुछ लोगों को भेजा गया और रिटेल में दवाई खरीदी गई. इसके बाद डाक विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया और लाइसेंस को अस्थाई तौर पर निरस्त किया.

अलवर में रिटेल दवाई की दुकान सील

अलवर स्वास्थ्य विभाग को एनईबी क्षेत्र स्थित लक्ष्मी कॉस्मेटिक एंड ड्रग होलसेलर की दुकान पर डिटेल में दवाई बेचने, महंगे दामों पर दवाई और इंजेक्शन बेचने, पल्स ऑक्सीजन मीटर, बिना बिल के बेचने सहित कई अन्य शिकायतें मिली. इसके बाद ड्रग विभाग ने दो लोगों को दवा खरीदने के लिए भेजा. उसके बाद शुक्रवार रात डाक विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारा. दुकान पर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवाई मिली. इसके अलावा पल्स ऑक्सीजन मीटर सहित अन्य सर्जिकल सामान भी मिले. जिनका होलसेल दुकान संचालक के पास कोई बिल नहीं था.

पढ़ें-झालावाड़ कांग्रेस ने टूलकिट विवाद में भाजपा नेताओं के खिलाफ पेश किया परिवाद

साथ ही हिसाब में भी कई तरह की गड़बड़ियां मिली. ऐसे में देर रात तक कार्रवाई चलती रही. दुकान को सील कर दिया गया है. स्वच्छ लाइसेंस निरस्त की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लगातार पूरे जिले में जांच पड़ताल की जा रही है. किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में डाक विभाग की टीमें अलग-अलग जांच पड़ताल में जुटी हैं. महंगे दामों पर दवाई बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में जल्द ही कई अन्य दुकान संचालकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. लगातार मिल रही जानकारियों की जांच कराई जा रही है, जो दुकानदार गड़बड़ी करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

पढ़ें-कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी राजस्थान सरकार से ली जा रही है: संगीता बेनीवाल

ड्रग विभाग की तरफ से लगातार ऑक्सीजन सप्लाई करने का काम भी किया जा रहा है. ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि लोगों को समय पर ऑक्सीजन मिले, किसी भी तरह की लोगों के साथ गड़बड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर भी लगातार शिकायतें मिल रही है, उन शिकायतों के आधार पर भी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details