अलवर.देश में कोरोना संक्रमण के बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाले कुछ लोग दवाई, इंजेक्शन, पल्स ऑक्सीमीटर, सर्जिकल आइटम, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अलवर में ड्रग विभाग को एनईबी भी क्षेत्र में एक होलसेल की ओर से रिटेल में दवाई बेचने और सामानों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली. जिसके बाद फर्जी ग्राहक बनाकर कुछ लोगों को भेजा गया और रिटेल में दवाई खरीदी गई. इसके बाद डाक विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया और लाइसेंस को अस्थाई तौर पर निरस्त किया.
अलवर स्वास्थ्य विभाग को एनईबी क्षेत्र स्थित लक्ष्मी कॉस्मेटिक एंड ड्रग होलसेलर की दुकान पर डिटेल में दवाई बेचने, महंगे दामों पर दवाई और इंजेक्शन बेचने, पल्स ऑक्सीजन मीटर, बिना बिल के बेचने सहित कई अन्य शिकायतें मिली. इसके बाद ड्रग विभाग ने दो लोगों को दवा खरीदने के लिए भेजा. उसके बाद शुक्रवार रात डाक विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारा. दुकान पर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवाई मिली. इसके अलावा पल्स ऑक्सीजन मीटर सहित अन्य सर्जिकल सामान भी मिले. जिनका होलसेल दुकान संचालक के पास कोई बिल नहीं था.
पढ़ें-झालावाड़ कांग्रेस ने टूलकिट विवाद में भाजपा नेताओं के खिलाफ पेश किया परिवाद