अलवर. अलवर मंडी में इस समय सरसों गेहूं और बाजरे की आवक हो रही है. बाजरा व गेहूं की पुरानी फसल मंडी में आ रही है, लेकिन एक सप्ताह में गेहूं की नई फसल की आवक भी शुरू हो जाएगी. किसानों ने गेहूं कटाई की तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ प्रदेश के आगमन पर रविवार को अलवर के सभी मंडियां बंद रहेंगी. ऐसे में लाखों करोड़ों का कारोबार प्रभावित रहेगा.
अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. अलवर मंडी में सरसों की बंपर आवक होती है. इसके अलावा गेहूं, बाजरा, जो, चना, कपास, तिल, ढेंचा सहित अन्य फसलों की जमकर आवक होती है. इस समय मंडी में सरसों गेहूं और बाजरे की आवक हो रही है. बाजरा व गेहूं किसान पुराने घर में रखे बेचने के लिए जा रहे हैं. जबकि नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है.
व्यापारियों व किसानों की मानें तो एक सप्ताह में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी. किसानों ने गेहूं की कटाई की तैयारी शुरू कर ली है, लेकिन गेहूं के इस बार किसानों को कम दाम मिलने की उम्मीद है. ऐसे में किसान खासे परेशान हैं. किसान पर व्यापारियों ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. गेहूं की सरकारी खरीद करनी चाहिए. इसके अलावा कीमत भी निर्धारित करनी चाहिए.