राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण को लेकर अलवर में वीकेंड कर्फ्यू, प्रशासन ने बंद कराया बाजार - अलवर में वीकेंड कर्फ्यू

अलवर में शुक्रवार शाम 5 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है. प्रशासन ने सड़क पर उतर कर बाजारों को बंद कराया. इस दौरान कुछ दुकानों को सील भी किया गया. इस दौरान केवल खाद्य पदार्थ की दुकानें ही खुली रहेंगी.

Alwar news, Weekend curfew
कोरोना संक्रमण को लेकर अलवर में वीकेंड कर्फ्यू

By

Published : Apr 16, 2021, 9:16 PM IST

अलवर. जिले में शुक्रवार शाम 5 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो चुका है. प्रशासन ने सड़क पर उतर कर बाजारों को बंद कराया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन सख्त नजर आए. कुछ दुकानों को सील किया गया. कुछ लोगों के चालान काटे गए. सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. 48 घंटे बाजार और दुकानें बंद रहेंगी. केवल खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली रहेंगी. इस दौरान शराब की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर अलवर में वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने तुरंत फैसला लिया और शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से लॉगडाउन लगाने का फैसला लिया. सरकार के निर्देश पर शुक्रवार शाम 5 बजे से अलवर में वीकेंड लॉकडाउन शुरू हो चुका है. यह लॉक डाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान सभी बाजार में दुकान पूरी तरीके से बंद रहेंगी. बिना काम सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार शाम को एसडीएम योगेश डागुर कोतवाली पुलिस ने मिलकर बाजार बंद कराए. इस दौरान लगातार प्रशासन की तरफ से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

एसडीएम योगेश डागुर ने कहा कि सरकार के निर्देश की पालना करते हुए अलवर के सभी बाजारों को बंद करा दिया गया है. केवल खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली रहेंगी. ढाबे और होटल को 50 लोगों की क्षमता हिसाब से चलाने की छूट दी गई है. रात के समय होटल में रुकने वाले लोगों को खाने में अन्य की सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा निर्धारित समय के बाद भी खुली मिलने वाली दुकानों को सील किया गया. साथ ही बाजार में चालान काटे गए, जो दुकानदार और लोग बिना मास्क के मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-शाही शादियों पर लटकी कोरोना की तलवार, मेहमानों को आमंत्रित करने और पंडाल सजने के बाद स्थगित हो रहे हैं आयोजन

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. एसडीएम ने कहा कि आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश मिल चुके हैं. सभी शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश मिले हैं, इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है, जो लोग शराब बेचते पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details