अलवर.जिले में सावन के दूसरे सोमवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक तीन घंटे हुए तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गई. इस दौरान आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. भारी बारिश के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए. तेज बारिश के चलते अलवर के टेल्को चौराहे पर एक ट्रक पलट गया. इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्से में हाथ से होने की लगातार जानकारियां मिल रही हैं.
करीब तीन घंटे बरसे बादलों से शहर की सड़कें बेहाल हो गई. तेज बारिश के चलते नाले ओवरफ्लो हो गए. नटनी का बाड़ा व आसपास क्षेत्र में कि नदी में पानी का बहाव हुआ तेज हो गया. अलवर-जयपुर सड़क मार्ग करीब 2 घंटे जाम रहा. वहीं तेज बारिश के चलते रूपारेल नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके बाद माधोगढ़ पुलिया के पास सड़क से गुजर रहा एक ट्रक पानी के बहाव में बह गया. इस पर स्थानीय लोगों ने किस तरह से रस्सी की मदद से पानी में उतर कर ट्रक चालक को बचाया व बाहर निकाला.
ट्रक चालक धर्मवीर जयपुर से अलवर कोरियर का सामान लेकर आ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि माधवगढ़ पुलिया के ऊपर से जैसे ही ट्रक गुजरने लगा अचानक पानी का बहाव तेज आ गया. लेकिन पुलिया पर लगे लोहे के एंगिल में ट्रक फंसने के कारण बच गया। रूपारेल नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहन जाम में फस गए.