राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बारिश बनी आफत : अलवर में 3 घंटे हुई झमाझम बारिश, बीच नदी में फंसा ट्रक, पुराना भवन गिरा - राजस्थान का मौसम

सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Somvar) को अलवर में 3 घंटे हुई तेज झमाझम बारिश (Raifall in Alwar) के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई. सरकारी अस्पताल में पानी भर गया. बारिश के बाद जगन्नाथ मंदिर के पीछे एक पुराना भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इसके अलावा जिले में कई जगह पर हादसे होने की जानकारी मिली है.

heavy rainfall in alwar
heavy rainfall in alwar

By

Published : Aug 2, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 11:49 AM IST

अलवर.जिले में सावन के दूसरे सोमवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक तीन घंटे हुए तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गई. इस दौरान आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. भारी बारिश के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए. तेज बारिश के चलते अलवर के टेल्को चौराहे पर एक ट्रक पलट गया. इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्से में हाथ से होने की लगातार जानकारियां मिल रही हैं.

अलवर में बारिश बनी आफत

करीब तीन घंटे बरसे बादलों से शहर की सड़कें बेहाल हो गई. तेज बारिश के चलते नाले ओवरफ्लो हो गए. नटनी का बाड़ा व आसपास क्षेत्र में कि नदी में पानी का बहाव हुआ तेज हो गया. अलवर-जयपुर सड़क मार्ग करीब 2 घंटे जाम रहा. वहीं तेज बारिश के चलते रूपारेल नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके बाद माधोगढ़ पुलिया के पास सड़क से गुजर रहा एक ट्रक पानी के बहाव में बह गया. इस पर स्थानीय लोगों ने किस तरह से रस्सी की मदद से पानी में उतर कर ट्रक चालक को बचाया व बाहर निकाला.

ट्रक चालक धर्मवीर जयपुर से अलवर कोरियर का सामान लेकर आ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि माधवगढ़ पुलिया के ऊपर से जैसे ही ट्रक गुजरने लगा अचानक पानी का बहाव तेज आ गया. लेकिन पुलिया पर लगे लोहे के एंगिल में ट्रक फंसने के कारण बच गया। रूपारेल नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहन जाम में फस गए.

पढे़ं: Weather Update : राजस्थान के 4 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

तेज बारिश के दौरान शहर के जगन्नाथ मंदिर के पीछे एक पुराने भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि यह भवन लंबे समय से बंद था. भवन के पास से गुजरने वाले रास्ते को भी प्रशासन की तरफ से बंद कर दिया गया था. बारिश के चलते अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल परिसर में पानी भर गया तो वहीं गीतानंद शिशु अस्पताल के इमरजेंसी में पूरे टाइम छत से पानी टपकता रहा. जिसके चलते वहां स्टाफ को बैठने में खासी दिक्कत हुई.

बारिश के हालात पर एक नजर :अलवर में 151 एमएम, रामगढ़ 9 एमएम, मुंडावर में 96 एमएम, बहरोड में 29 एमएम, बानसूर में 71 एमएम, लक्ष्मणगढ़ में 1 एमएम, तिजारा में 18 एमएम, कठूमर में 0 एमएम, किशनगढ़ बास में 82 एमएम, मालाखेड़ा में 98 एमएम, टपूकड़ा में 13 एमएम, कठूमर में 51 एमएम थानागाजी में 33 एमएम व कोटकासिम में 90 एमएम बारिश हुई। अलवर जिले में अब तक 370 मिली मीटर बातिश हो चुकी है. बारिश के बाद सिलीसेढ़ सहित अन्य बांधों में पानी आया. सिलीसेढ़ में 5.93 मीटर, मानसरोवर में 2.14 मीटर, मंगलसर में 3 मीटर, बघेरीखुर्द में 2 व बावरिया में 4 मीटर पानी की आवक हुई.

Last Updated : Aug 2, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details