अलवर. जिले में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. लगातार हालात खराब हो रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर परेशान शहर से सटे हुए भूगोल गांव में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के तीन कर्मचारियों को पेड़ से बांध बंधक बना (Villagers tied water supply employees to tree) लिया. इसके बाद कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. मामले की सूचना कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. कुछ देर में विभाग के उच्च अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया व सभी कर्मचारियों को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया. साथ ही उन्होंने बेहतर पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया.
जिले की भूगोर ग्राम पंचायत में जलदाय विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया. सरपंच कैलाश मीणा सहित ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि इन कर्मचारियों की ओर से शराब के नशे में महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है. समय पर जलापूर्ति भी नहीं की जा रही है. पिछले करीब डेढ़ महीने से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. घटना की सूचना के बाद जेईएन सीताराम सैनी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया.