अलवर. शहर की शिवाजी पार्क कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह जाम लगा दिया. कई घंटों तक सड़क मार्ग बंद रहा जिसकी वजह से आम लोगों को (people protested at Behror road) खासी परेशानी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया गया.
बता दें, अलवर में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी शिवाजी पार्क में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इस क्षेत्र में पानी की दो लाइन डली हुई है. नई लाइन डालने के बाद उसका मिलान हुआ जिसके बाद जलदाय विभाग की तरफ से उस लाइन से पानी सप्लाई किया गया, लेकिन लोगों के घर पानी नहीं पहुंचा क्योंकि पुरानी लाइन भी बंद हो चुकी है. ऐसे में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
क्षेत्र के लोग हैंड पंप से पानी भरते थे लेकिन कई दिनों से अब हैंडपंप की मदद से भी पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में कई बार लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं और पार्षद के सामने भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर परेशान लोगों ने शनिवार सुबह अलवर बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.