अलवर.वैसे तो अलवर में साल भर पानी की समस्या रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बढ़ जाती है. बीते कुछ दिनों से पानी के हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. लोग लगातार पानी के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, तो वहीं जलदाय विभाग पानी के इंतजाम करने की जगह मानसून का इंतजार कर रहा है.
अलवर जिले की आबादी 40 लाख से अधिक है. जिले में कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिले में सतही पानी का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे रहता है. अकेले अलवर शहर में प्रतिदिन 80 से 90 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है. इस तरह पूरे जिले में 150 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है, जबकि जलदाय विभाग की तरफ से केवल 70 से 80 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें-भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना
शहर में बीते दिनों से लगातार पानी समस्या बढ़ रही है. दिन भर लोग पानी के लिए प्रदर्शन करते हैं, तो वहीं कलेक्ट्रेट में महिलाओं की ओर से मटके फोड़कर प्रदर्शन भी किया जा चुका है. लेकिन जलदाय विभाग की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारी मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पानी की डिमांड कम हो सके.