अलवर.शहर के मंडी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ पानी निकलने का मामला सामने आया है. बाइक में पेट्रोल के साथ पानी मिला होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई. उन्होंने अपने वाहन को चेक कराया. चेकिंग में पेट्रोल टैंक से पानी (Water mixed petrol distributed in Alwar) निकला. इसके चलते वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया. हालांकि पेट्रोल पंप संचालक ने कहा की पानी की शिकायत पहली बार आई है.
हितेश शर्मा नाम के एक युवक ने मंडी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाया. उसके बाद हितेश ने अपनी बाइक को घर पर खड़ा कर दिया. जब उसने बाइक को स्टार्ट करना चाहा, तो वह स्टार्ट नहीं हुई. उसने मैकेनिक को अपनी बाइक चेक कराई. मैकेनिक ने बाइक के पेट्रोल टैंक को साफ किया, तो उसमें पानी निकला. टैंक की सफाई के बाद वापस हितेश अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए मंडी बोर्ड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा. फिर से पेट्रोल के साथ पानी आया. पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने भी पेट्रोल में पानी होने की शिकायत की. मामले की सूचना पेट्रोल पंप संचालक को दी गई.