अलवर. जिले में गर्मी शुरु हाेने के साथ पानी का संकट गहराना शुरू हाे गया है. लोग पानी के लिए खाली बर्तन लेकर घूमते रहते हैं, लेकिन उन्हें पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है. जिसको देखते हुए जलदाय विभाग की तरफ से पूरे जिले में पानी के टैंकर की सप्लाई शुरू कर दी गई है.
बता दें कि, जिले में सतही पानी का इंतजाम नहीं है. इसलिए पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चल रहा है. लेकिन गर्मी के मौसम में ट्यूबवेल भी साथ छोड़ने लगते हैं. लगातार ट्यूबवेल का पानी स्तर कम हो रहा है और ट्यूबवेल फेल हो रहे हैं. ऐसे में जिले में गर्मी के मौसम में 50 लाख से अधिक पानी के टैंकर सप्लाई किए जाते हैं. अलवर के अलावा भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़ बास, खैरथल, रामगढ़, थानागाजी, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ सहित सभी कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र में टैंकर की मदद से पानी सप्लाई की जाती है. हालात खराब होते देख जलदाय विभाग ने इस बार भी टैंकर सेवा शुरू कर दी है. इसके बावजूद कच्ची बस्तियों और कृषि कॉलोनियों में पानी की ज्यादा दिक्कत हो रही है.