पढ़ेंः कोरोना महामारी के चलते आमजन का काम छूट गया है, तो वहीं घर पर भी आमजन खुश नहीं है. क्योंकि पानी की समस्या ने उन्हें परेशान कर रखा है. अलवर शहर के वार्ड नंबर 20 अशोका टॉकीज के पास पिछले 3 महीने से पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
जलदाय विभाग के सामने प्रदर्शन पानी से परेशान लोग करीब 1 घंटे तक जलदाय विभाग कार्यालय के सामने ही खड़े रहे. उसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारी बाहर आए और उनकी समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया, तब जाकर कॉलोनी वासी वापस अपने घर गए.
वार्ड नंबर 20 के महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि 3 महीने से वार्ड के अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत चल रही है. पानी की किल्लत से परेशान कॉलोनी वासियों ने पहले काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया, लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब जलदाय विभाग और कलेक्ट्रेट जाते हैं, तो पुलिस वाले डंडे मारते हैं और घर से बाहर निकलने के लिए मना करते हैं.
कुछ समय पहले काफी प्रयास के चलते 2 वार्डो के बीच में बनी पानी की टंकी चालू हुई. जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि पानी की टंकी से पानी की सप्लाई होने पर पानी की समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि जब नलों में पानी ही नहीं आता तो हर महीने किस बात के पैसे हम से मांगे जा रहे हैं. सर्दी के मौसम में थोड़ी बहुत पानी की समस्या से राहत मिलती है, लेकिन अब गर्मियों में तो पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. टैंकर वाले भी मनमाने पैसे मांगते हैं.
पढ़ेंःदबंग IPS दिनेश एमएन को फिर याद आया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर, अमित शाह और जेल...जानें क्यों
एक तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है, ज्यादातर कॉलोनी वासी कामकाज नहीं होने के कारण अपने घरों में बैठे हुए हैं, जब आदमी के पास पैसा नहीं नहीं होगा, तो वह टैंकर भी कहां से मंगवाएंगा. कॉलोनी वासियों ने कहा कि हमारी पार्षद सभापति बीना गुप्ता है. जब हम उनके पास जाते हैं, तो वह भी हमें यह कह कर भेज देती है कि यह जलदाय विभाग का काम है. स्थानीय महिला-पुरषों ने कहा कि यदि पानी की समस्या जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.