राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : बहरोड़ में वॉल्वो बस पलटी, आधा दर्जन सवारियां हुई घायल - Alwar Shahjahanpur Volvo Bus Accident

शाहजहांपुर के बिरोद गांव में देर शाम प्राइवेट वॉल्वो के पलट जाने से दर्जन भर सवारियां घायल हो गईं. मामले की सूचना लगते ही शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

अलवर शाहजहांपुर वॉल्वो बस हादसा,  बहरोड़ वोल्वो बस दुर्घटना अलवर,  Alwar Shahjahanpur bus accident,  Alwar Shahjahanpur Volvo Bus Accident,  Behror Volvo Bus Accident Alwar
बहरोड़ में वॉल्वो बस पलटी

By

Published : Jan 15, 2021, 9:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर).शाहजहांपुर के बिरोद गांव में देर शाम प्राइवेट वॉल्वो के पलट जाने से दर्जन भर सवारियां घायल हो गई. मामले की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

बहरोड़ में वॉल्वो बस पलटी

पढ़ें- धौलपुर में NH3 पर बेकाबू होकर झाड़ियों में पलटी कार, चालक की मौत...दो लोग घायल

बस पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला. बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी. हादसे के समय बस में 35 सवारियां मौजूद थीं. आपको बता दें कि किसान आंदोलन के चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया हुआ है. जिसके चलते छोटे बड़े वाहन ग्रामीण क्षेत्र से निकलते हैं. यहां रास्ते संकड़े और घुमावदार होने के कारण कई बार हादसे भी हो गए. वॉल्वो बस ने अपना संतुलन खो दिया और एक खेत में जाकर गिर गई. अंतिम सूचना मिलने तक सवारियों को बाहर निकाला जा रहा था और घायलों को अस्पताल पहुंचया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details