अलवर: मामला अलवर (Alwar) के मालाखेड़ा क्षेत्र स्थित परसाका बास गांव का है. यहां कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को पकड़ा. यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.
इसके बाद युवक को एक बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया. इतने से मन नहीं भरा तो युवक के लोगों ने बाल काट दिए. उसी दौरान किसी तमाशबीन ने युवक का यह वीडियो बनाया और सोशल प्लेटफॉर्म पर डाल दिया. वैसे ग्रामीणों ने मारपीट के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था.
अलवर में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा-काटे बाल, जानें क्यों? Viral Video: लड़की के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, युवकों की जमकर हुई कुटाई
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में युवक को जेल भेज दिया. पकड़ा गया युवक भी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में लोग युवक को धमकी दे रहे हैं तो वहीं युवक बार-बार पीने के लिए पानी मांग रहा है.
पिछले कई दिनों से अलवर से ही कई ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें आरोपी को मौके पर ही सजा देने की रिवायत का धड़ल्ले से पालन करते लोग दिख रहे हैं. इस मामले में भी युवक को पुलिस के हाथों सौंपने से पहले ही गांव वालों ने अपने हाथ साफ कर लिए. भीड़ तंत्र के इस फैसले पर पुलिस ने संज्ञान तो लिया लेकिन मार पीट के आरोपियों की धरपकड़ नहीं की.