मुण्डावर (अलवर).जिले के मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र को राज्य सरकार की ओर से नवसृजित एडीएम कार्यालय भिवाड़ी के अधीन करने के विरोध में क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है. मंगलवार को विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन दिया है. उन्होंने मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र को नवसृजित भिवाड़ी एडीएम कार्यालय के अधीन हटाकर पुनः अलवर एडीएम के अधीन करने की मांग की.
विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से नवसृजित भिवाड़ी एडीएम कार्यालय के अधीन कर दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिना भौगोलिक स्थितियों की जानकारी लिए ही भिवाड़ी में एडीएम कार्यालय खोल दिया है. मुण्डावर से अलवर की दूरी 40 से 50 किलोमीटर है. भिवाड़ी की दूरी 60 से 120 किलोमीटर है. सीधा यातायात साधन भी उपलब्ध नहीं है. इस तरह नवसृजित भिवाड़ी एडीएम कार्यालय जाने में काश्तकार और क्षेत्रवासियों को समय और धन की हानि होगी. विधायक ने कहा कि एक ओर तो सरकार स्वयं को किसानों की हितैषी बताती है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के किसानों को परेशान करने के लिए भिवाड़ी एडीएम कार्यालय के अधीन कर परेशान कर रही है.
पढ़ें-UP में भीषण सड़क हादसाः राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार