अलवर. जिले में गुरुवार रात करीब 10 बजे चूड़ी बाजार में आग लगने की सूचना पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. सोशल मीडिया पर यह सूचना आग की तरह फैलने लगी. कुछ देर में प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मॉक ड्रिल की जानकारी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अलवर में भीड़भाड़ वाले एरिया चूड़ी मार्केट में दिवाली की रात साड़ी के एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान 15 दुकानें पूरी तरह से जल गई और करोड़ों का नुकसान हो गया. 3 दिन तक आग सुलगती रही. इस दौरान कई अव्यवस्था भी देखने को मिली. इस तरह की घटना फिर से होने पर प्रशासन की तैयारी और समय रहते अधिकारी पहुंचे. इसकी जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई.
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि खुद का आंकलन आवश्यक है. जैसे ही मुझे आग लगने की जानकारी मिली तो फौरन यहां पहुंचा. पूरे हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता जागरूक है. आपकी जानकारी के बाद हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे. वैसे तो ज्यादातर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन कुछ लोग खुद का वाहन नहीं होने के कारण नहीं पहुंच पाए. उनकी व्यवस्थाएं भी बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें:जोधपुर: नकाबपोश महिला साड़ी में छुपाकर ले गई 45 ग्राम सोने का नेकलेस
साड़ी की दुकान के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई और बिजली बंद कर दी गई. कलेक्टर ने अस्पताल में व्यवस्था की जानकारी ली. कलेक्टर ने पूछा कि अस्पताल में कितने डॉक्टर व स्टाफ है. क्या व्यवस्था की गई है. बाद में मॉक ड्रिल की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस तरह के प्रयास लगातार जारी रहते हैं. समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती है. इस दौरान जिन विभागों की लापरवाही सामने आई है, उसकी सूचना सरकार और प्रशासन को भेजी जाएगी.