अलवर.जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं. युवक को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की जगह इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है यह इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. जबकि लगातार यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
अलवर में युवक को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - अलवर न्यूज
अलवर में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. पुलिस पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.
![अलवर में युवक को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल alwar viral video, viral video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10902216-thumbnail-3x2-sdfdsf.jpg)
वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के कटोरी वाला तिबारा गांव का बताया जा रहा है. जब युवक की पिटाई की जा रही थी तो वहीं मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया लिया. पुलिस ने बताया कि ढोकडी के गुर्जर ओर मेव पक्ष के लड़कों के बीच 3 दिन पहले विवाद हुआ था. जिसकी सदर थाना में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है. वीडियो में कुछ लोग बोल रहे हैं कि इसकी टांग तोड़ दो. सड़क पर पटक कर युवक को पीटा जा रहा है. इस मामले में पीड़ित ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सदर थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले कटोरी वाला तिबारे पर ढोकडी के गुर्जर और मेव पक्ष के बीच में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक युवक की पिटाई का मामला दर्ज कराया है. वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, इसकी जांच की जा रही है.