बानसूर (अलवर).बानसूर में लॉकडाउन के दौरान कुछ अपराधिक किस्म के युवक और उनकी गैंग सक्रिय है. इन दिनों गैंग के सदस्यों का फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गैंग के सदस्यों के हाथ में लाठी, तलवार और बैट सहित कई अन्य हथियार नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है, ये गैंग बानसूर में गैंगवार करने को लेकर बड़ी वारदात करने की फिराक में है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, वीडियो बानसूर के श्यामपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने मेन सड़क का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बानसूर में स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस सबंध में बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया, वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहे हैं. उनमें से कुछ अभी जेल से छूटकर आए हैं, उनकी पहचान कर ली गई है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:लालच बुरी बला! रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 लाख के लोभ में गंवा दिए 12 Lakh रुपए