राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगवार की फिराक! जेल से छूटते ही हवा में हथियार लहराते बदमाश गैंग की वीडियो वायरल - बानसूर की न्यूज

अलवर के बानसूर से कुछ अपराधिक किस्म के युवाओं की गैंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गैंग के युवक हाथों में हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले पर थानाधिकारी ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

bansur news  alwar news  crime in rajasthan  alwar crime  gangwar  गैंग वार  बदमाश  अलवर में क्राइम  बानसूर की न्यूज  वीडियो वायरल
गैंग की हाथों में हथियार लिए वीडियो वायरल

By

Published : May 15, 2021, 7:28 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में लॉकडाउन के दौरान कुछ अपराधिक किस्म के युवक और उनकी गैंग सक्रिय है. इन दिनों गैंग के सदस्यों का फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गैंग के सदस्यों के हाथ में लाठी, तलवार और बैट सहित कई अन्य हथियार नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है, ये गैंग बानसूर में गैंगवार करने को लेकर बड़ी वारदात करने की फिराक में है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गैंग की हाथों में हथियार लिए वीडियो वायरल

बता दें, वीडियो बानसूर के श्यामपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने मेन सड़क का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बानसूर में स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस सबंध में बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया, वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहे हैं. उनमें से कुछ अभी जेल से छूटकर आए हैं, उनकी पहचान कर ली गई है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:लालच बुरी बला! रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 लाख के लोभ में गंवा दिए 12 Lakh रुपए

दरअसल, फेसबुक पर यह वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो में गैंग के सदस्य गंदी-गंदी गाली देते नजर आ रहे हैं और हाथों में हथियार लेकर सरेआम लहराते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. वहीं किसी को फोन पर धमकी देते नजर आ रहे हैं. वहीं गैंग के सदस्य दोपहिया और चार पहिया वाहन को लेकर पहुंचे थे. श्यामपुरा के सरकारी स्कूल के सामने रोड के बीच खड़े होकर अपना दबदबा दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा स्थित फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

बताया जा रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही इस गैंग के कुछ सदस्य जेल से छूट कर आए हैं. आने के बाद अपना रुतबा और दबदबा बरकरार रखने के लिए इस प्रकार से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है, जिससे की स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहे. मामले में थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया, वीडियो बनाने वालों की पहचान कर ली गई है, शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details