राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : तसिंग गांव की पहाड़ी में मिला युवक का अधजला शव

अलवर के बहरोड उपखंड के तसिंग गांव की पहाड़ी में युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना प्रभारी सुगनसिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.

बहरोड़ में युवक की अधजली लाश मिली

By

Published : Jul 17, 2019, 11:09 AM IST

बहरोड (अलवर).बहरोड उपखंड के तसिंग गांव की पहाड़ी में युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ थाना प्रभारी सुगनसिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

बहरोड़ में युवक की अधजली लाश मिली

थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि तसिंग गांव की पहाड़ी की तलहटी में अधजली लाश पड़ी है. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानाकरी ली. मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. साथ ही एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल टीम आने के बाद ग्रामीणों, मीडिया और हरियाणा पुलिस को युवक की हत्या के मामले में जानकारी दी गई है. ताकि युवक की किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को मिल सके. ब्लाइंड मर्डर होने के कारण पुलिस को हत्या का खुलासा करने काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि बहरोड़ नीमराना क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details