राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

अलवर के सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं.

अलवर में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in Alwar, alwar news
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 4:59 PM IST

अलवर.जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने सिरमोली गांव के पास एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध हथियार के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इस से पूछताछ की जा रही है. यह देसी कट्टा कहां लेकर जा रहा था. अभी तक पूछताछ में किसी वारदात का खुलासा नहीं हुआ है.

अलवर शहर के सदर थाने के उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई जारी है. इसके तहत गुरुवार देर रात गश्त के दौरान थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति छठी मील से सिरमोली गांव की तरफ पैदल आ रहा है. उसकी पेंट की जेब में एक देसी कट्टा है. वह किसी वारदात की फिराक में है.

ये पढ़ें:चितौड़गढ़: शहर में घूम-घूमकर गांजे की पुड़िया बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

इस सूचना पर पुलिस और डीएसटी की टीम रवाना होकर छठी मील के पास सिरमोली गांव पहुंची. वहां मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो, वह भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उसको पकड़ लिया.

बता दें कि, पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शौकीन खान निवासी सिरमोली गांव बताया. आरोपी की तलाशी में उसके जेब से अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. अवैध देसी कट्टा औरजिंदा कारतूस के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि विभिन्न थानों में उसके खिलाफ अवैध हथियार के अनेक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details