अलवर.जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काली मोरी फाटक के पास एरोड्रम रोड पर एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो विभिन्न थानों में उसके खिलाफ अवैध हथियार के कई मामले दर्ज होने की बात सामने आई.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप उप निरीक्षक लखन सिंह ने बताया कि, अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. देर रात गश्त के दौरान थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति स्टेशन रोड से काली मोरी फाटक एरोड्रम रोड की तरफ पैदल आ रहा है. उसकी पेंट की जेब में एक देसी पिस्टल है. वह किसी वारदात की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस और डीएसटी की टीम रवाना होकर काली मोरी फाटक स्थित एरोड्रम रोड पहुंची. वहां मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. इस पर पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उसको पकड़ लिया.