अलवर. जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना के साथ नवजात पर कई अन्य बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते कंटेनमेंट जोन में टीकाकरण प्रक्रिया पूरी तरह से बंद है. ऐसे में टीकाकरण नहीं होने के कारण बच्चों में अन्य बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है.
राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज अलवर में मिलते हैं. मौसमी बीमारियों का प्रभाव भी अलवर में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा रहता है. कोरोना काल में शुरुआत के समय में अलवर में प्रभाव कम था, लेकिन धीरे-धीरे हालात खराब होने लगे. इस समय राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर जिले में मिल रहे हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. तो वहीं जिले में अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 से अधिक हो चुका है.
कोरोना के चलते प्रशासन की तरफ से अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा भिवाड़ी सहित जिन जगहों पर कोरोना के ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए पूरी तरीके से बंद कर दिया है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कंटेनमेंट जोन में टीकाकरण प्रक्रिया पूरी तरीके से बंद कर दी गई है. अलवर जिले में 825 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में टीकाकरण नहीं होने के कारण नवजात पर अन्य बीमारी का खतरा बढ़ गया है.